Saturday, January 24, 2026
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशनाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 65 हजार...

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 65 हजार रुपये जुर्माना

spot_img

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जालौन जिले की उरई की स्पेशल पॉक्सो एक्ट अदालत ने एक युवक को दोषी करार देते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 65 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने यह फैसला गवाहों के बयान, साक्ष्यों और दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सुनाया।

शासकीय अधिवक्ता रणकेंद्र भदौरिया और विश्वजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि मामला रेढ़र थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 19 अक्टूबर 2023 को जालौन कोतवाली क्षेत्र के औरेखी गांव निवासी राहुल उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

कुछ दिनों बाद पुलिस ने आरोपी राहुल को किशोरी के साथ बरामद कर लिया। किशोरी के कलमबंद बयान अदालत में दर्ज कराए गए, जिसमें उसने दुष्कर्म की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ते हुए आरोपी को जेल भेज दिया और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी।

अदालत में चले ट्रायल के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने तर्क रखे। गवाहों के बयान और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, मोहम्मद कमर ने आरोपी राहुल को दोषी पाया और उसे 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

सजा के साथ अदालत ने 65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। आदेश में कहा गया कि जुर्माने की राशि में से एक हिस्सा पीड़िता के पुनर्वास और सहायता के लिए दिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments