
वाराणसी जिला अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिला अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम को सर्वे के लिए 56 दिन यानी 48 हफ्ते का समय और दिया है। 34 दिन तक एएसआई टीम सर्वे कर चुकी है। 2 सितंबर कोर्ट से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिये 8 हफ्ते यानी 56 दिन का समय मांगा था।
सर्वे के 35 में दिन अंजुम अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम को परिसर में जाने से रोका था, साथ ही कमेटी ने अदालत के आदेश के बाद ही एएसआई टीम को सर्वे करने के लिए अंदर जाने की बात कही थी, इसके अलावा वाराणसी के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में अंदर जाने से रोकने की मांग की थी। हालांकि अब कोर्ट के फैसले के बाद से सर्वे का काम जारी रहेगा।
सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की 29 सदस्यीय टीम गुरुवार को 35वें दिन ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पहुंची थी, मगर मस्जिद समिति का स्पष्ट कहना था कि अदालत की तरफ से स्पष्ट आदेश आने तक सर्वे का काम नहीं होने देंगे। लेकिन जिला अदालत के फैसले के बाद मस्जिद कमेटी को पीछे हटना पड़ेगा।
मस्जिद कमेटी ने कहा कि 2 सितंबर के बाद एएसआई की तरफ से किया जा रहा सर्वेक्षण ‘अमान्य है, क्योंकि समिति ने वाराणसी जिला अदालत में एक आवेदन दायर कर आठ सप्ताह का समय मांगा था, जिस शुक्रवार 8 सितंबर को सुनवाई हुई।