यूपी के हापुड़ जिले में 29 अगस्त को शांतिपूर्वक धरना दे रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज की थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश के अधिवक्ता इस लाठीचार्ज की घटना के विरिध में हड़ताल पर चले गये थे, जिसका संज्ञान इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने लिया था, इस मामले मामले में मुख्य न्यायाधीश ने अपने चैम्बर में सुनवाई करते हुए 6 सदस्यीय कमेटी को गठित किया है, जिसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता करेंगे। उनकी अध्यक्षता में गठित समिति अधिवक्ताओं की शिकायत की जांच करेंगी, इस 6 सदस्ययी कमेटी में उच्च न्यायालय के 3 न्यायमूर्ति शामिल है, जिसमें न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता के साथ न्यायमूर्ति फैज आलम खान और न्यायमूर्ति राजन राय सदस्य बनाये गए है।
मुख्य न्यायाधीश द्वारा बनाई गई जांच समिति में महाधिवक्ता, बार काउंसिल और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी शामिल किया गया हैं। ज्ञात हो उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने यह आदेश दिया है।
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश ने स्वत: संज्ञान की याचिका पर दिया है। इस मामले की सुनवाई उन्होंने अपने चैंबर में की।