Home उत्तर प्रदेश जालौन में जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू, अध्यक्ष पद पर तीन, महासचिव कोषाध्यक्ष पद पर 2-2 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

जालौन में जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू, अध्यक्ष पद पर तीन, महासचिव कोषाध्यक्ष पद पर 2-2 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

जालौन में जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू, अध्यक्ष पद पर तीन, महासचिव कोषाध्यक्ष पद पर 2-2 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
नामांकन को जाते अधिवक्ता

जालौन में जिला बार संघ के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के दिन अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए कुल 36 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन और महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसकी जानकारी एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन यज्ञ दत्त त्रिपाठी ने दी है।

उरई के जिला एवं सत्र न्यायालय में सोमवार से शुरू हुई जिला जालौन बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024 की प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष यज्ञदत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में वरिष्ठ सदस्य लाजपत राय सक्सेना, अरुण कुमार श्रीवास्तव, श्याम लाल वर्मा, जगमोहन द्विवेदी राजेश चतुर्वेदी राजाराम ज्ञानी, द्रिगपाल सिंह, वीरेंद्र चतुर्वेदी, संजय अग्निहोत्री, मनशील गुप्ता, गोपाल श्रीवास्तव की मौजूदगी में शुरू हुई।

नामांकन के दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार, जिसमें भगवत शरण मिश्र, ऋषि कुमार पटेल और राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि महासचिव के लिए पंकज खरे और महिला अधिवक्ता साधना त्रिपाठी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिसमें अशोक कुमार तिवारी और सुमित नारायण तिवारी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किया, कोषाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार और सौरभ शुक्ला ने अपना नामांकन पर्चा मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष दाखिल किया।

वहीं उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट पद के लिए रविंद्र कुमार दुबे, अजय कुमार, इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए केवल एक पर्चा संजीव कुमार दीक्षित ने दाखिल किया। वहीं कनिष्क उपाध्यक्ष के लिए अमन मिश्रा, सुरेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ सदस्य के लिए विकास गुप्ता, धीरेंद्र नाथ सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, अंबिका चरण चतुर्वेदी, यादवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार तिवारी, कनिष्क सदस्य के लिए जीतेश कुमार विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, निकेतन अहिरवार, कौशल किशोर, विनोद कुमार गौतम, अजहर अहमद, रामकुमार, जय देव सेन, नरेंद्र कुमार तिवारी और आलोक सिंह कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि संयुक्त सचिव के लिए रविंद्र कुमार पटेल, सौरभ सोनी, विश्वदीप राय, नेहा निरंजन, नरेंद्र कुमार तिवारी ने अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन चुनाव की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली।

बुधवार को नामांकन पर्चों की जांच तथा वापसी होगी, इसके बाद 27 सितंबर को उरई के कलेक्ट्रेट में बने बार भवन के सभागार में जनपद के वोटर अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here