Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशजिला जालौन बार संघ का चुनाव कल, 1475 अधिवक्ता करेंगे अपने मताधिकार...

जिला जालौन बार संघ का चुनाव कल, 1475 अधिवक्ता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, अध्यक्ष पर 3, महासचिव पर दो प्रत्याशी के बीच मुकाबला

spot_img

जालौन के उरई में मंगलवार को जिला जालौन अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव होना है, इसके लिए 8 अक्टूबर को मतदान और मतगणना होनी है। जिला अधिवक्ता संघ मतदान और मतगणना लेकर उरई के कलेक्ट्रेट में चुनाव अधिकारियों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। जनपद की पांच तहसील उरई, कोंच, कालपी ,जालौन, और माधौगढ़ तहसीलों में 1475 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करे सकेंगे।

बता दे कि जालौन के जिला जालौन अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव 27 सितंबर को होना था, मगर पिछली कार्यकारिणी से उपजे विवाद के बाद यूपी बार काउंसिल द्वारा जिला अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव 30 सितंबर तो स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञदत्त त्रिपाठी द्वारा इस्तीफा दे दिया गया था, जिसके बाद एल्डर्स कमेटी के नए चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता लाजपत राय सक्सेना ने 8 अक्टूबर को जिला अधिवक्ता संघ के मतदान, मतगणना और परिणाम घोषित होने की तिथि निर्धारित की थी, इसके बाद से चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार, महासचिव, कोषाध्यक्ष, कनिष्क उपाध्यक्ष के लिए दो दो उम्मीदवार कलेक्ट्रेट प्रभारी के लिए तीन और संयुक्त सचिव पर पांच प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार शुरू किया गया था।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन लाजपत राय सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को सुबह 10 से 5 बजे तक मतदान होगा। शाम 6 बजे से मतगणना का काम शुरू किया जाएगा, जो परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि वही अधिवक्ता वोट डाल सकेंगे, जिनका मतदाता सूची में नाम है, साथ ही जिसके पास सर्टिफिकेट का प्रेक्टिस (COP) नंबर होगा। वही उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा अपना COP कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा, जिससे वह अपना मतदान कर सके और उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments