Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशइलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य का करेंगे बहिष्कार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य का करेंगे बहिष्कार

spot_img

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई लाठीचार्ज की घटना में अभी तक यूपी सरकार द्वारा घटना में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किया जाने के कारण सोमवार से राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी, इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी मंगलवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया है। इसकी जानकारी हाई कोर्ट बार एसोशियेशन के संयुक्त सचिव प्रशासन सर्वेश कुमार दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए थे।

उन्होने अवगत कराते हुए बताया कि सोमवार को शाम चार बजे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक आपात बैठक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हापुड़ जिला न्यायालय में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना के बाद भी यूपी सरकार द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिस कारण उच्च न्यायालय हाई कोर्ट के अधिवक्ता 12 सितंबर मंगलवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

बता दे कि रविवार देर रात को यूपी बार काउंसिल ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअली संवाद करने के बाद 11 और 12 सितंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments