
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर की गई लाठीचार्ज की घटना को 14 दिन हो चुके है, मगर यूपी सरकार द्वारा अभी तक दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रदेश भर के अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर है, यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी, प्रदेश भर के अधिवक्ता 13 और 14 सितंबर को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेगे, जिसका निर्णय राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश और हाईकोर्ट बार एसोसियेशन की बैठक के बाद लिया गया।
बता दे हापुड़ की घटना का अभी तक यूपी सरकार नहीं लिया गया, जिसके बाद राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौर की अध्यक्षता ने रविवार को राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्यों के साथ वर्चुअल आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि 11 व 12 सितंबर को अधिवक्ता पूरे प्रदेश में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और यदि इस बीच सरकार द्वारा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की मांग नहीं मानी जाती है, तो फिर से 12 सितंबर को रात्रि 8 बजे राज्य विधिज्ञ परिषद की बैठक होगी, मगर सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गई, जिसके बाद बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौर की अध्यक्षता में सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि हड़ताल 13 और 14 सितंबर को भी जारी रहेगी। जानकारी देते हुये बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौर ने बतया कि 13 को जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन देंगे, साथ ही 14 को सरकार का पुतला फूंकेंगे।
वही इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में ओल्ड स्टडी रूम में बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट बार एसोसियेशन की हड़ताल बुधवार 13 सितंबर को भी जारी रहेगी, साथ ही अध्यक्ष ने कहा कोई भी न्यायिक कार्य करते हुये पाया जाता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।