इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को यूपी की घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय को राहत दी है। अतुल राय के खिलाफ वाराणसी जनपद के लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। वह 2 नवंबर 2021 से जेल में बंद हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) में न्यायमूर्ति राजवीर सिंह की पीठ ने मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद राहत दी है। इससे पहले मार्च 2023 में उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) ने बसपा सांसद अतुल राय की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इससे पहले 12 अगस्त को इलाहाबाद उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) ने गैंगस्टर मामले में दूसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।