इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती (H.J.S) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का वार्षिक कलेंडर जारी कर दिया है। महानिबंधक के अनुसार वर्ष 2024 में हाईकोर्ट त्योहारों और सर्दी और गर्मी के अवकाश में 72 दिन बंद रहेगा, इसमें शनिवार और रविवार के अवकाश को शामिल नहीं किया गया है, इस दिन भी कोर्ट बंद रहेगा।
उन्होने कलेंडर जारी करते हुये बताया कि जनवरी में तीन दिन हाईकोर्ट बंद रहेगा, जिसमें नया वर्ष, मकर संक्रांति, और 26 जनवरी शामिल है, ऐसे ही फरवरी में एक दिन, मार्च में 5 दिन, अप्रैल में 2 दिन जबकि 1 जून से 30 जून गर्मियों का अवकाश रहेगा, इसके अलावा जुलाई में 1 दिन, अगस्त में 3 दिन सितम्बर में एक दिन, जबकि त्योहार में सर्वाधिक अवकाश अक्टूबर में रहेगा। इस माह 12 अवकाश रहेगे, जिसमें नवरात्रि, विजयादशमी, दीवाली शामिल है, इसके अलावा नवंबर में 4 अवकाश रहेगे, वही दिसंबर में 23 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। वही सालभर में कुल 104 शनिवार और रविवार भी होगे, उस दिन भी हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा। इसके अलावा इलाहाबाद और लखनऊ खंडपीठ में स्थानीय पर्वों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर भी छुट्टियां निर्धारित की गई हैं।
छुट्टी का कलेंडर यहाँ से प्राप्त करें