वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय से ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को लेकर मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 21 दिन का और समय मांगा है, इस मामले में वाराणसी जिला जज बुधवार को इस मामले में निर्णय लेंगे। इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 17 नवंबर को अदालत में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन अदालत ने 10 दिन का ही समय दिया था, इस मामले में बुधवार को जिला अदालत सुनवाई करेंगी
बता दे कि ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 3 अगस्त से शुरू हुआ था जो 17 नवंबर तक चला था, एएसआई ने 100 दिन से ज्यादा वक्त तक ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया था, सर्वे के दौरान खंडित मूर्तियां, घड़ा, चिन्ह जैसे 250 अवशेष मिले थे, इन्हें डीएम की निगरानी में लॉकर में जमा कराया गया था। अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 17 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था, इन सभी अवशेषों को भी कोर्ट में रखा जाना है, आज यानी 28 नवंबर को सर्वे की सीलबंद रिपोर्ट सौंपनी थी, रिपोर्ट 500 पेज से अधिक की फाइलों और डिजिटल फार्मेट में पेश की जानी है, मगर आज भी रिपोर्ट को पेश नहीं किया गया और एएसआई की तरफ से 21 दिन का और समय मांगा गया है, 17 नवंबर को समय बढ़ाने की मांग पर सुनवाई के दौरान एएसआई के वकील और केंद्र सरकार के स्पेशल गवार्निंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अभी सर्वे की रिपोर्ट तैयार हो रही है, तकनीक पहलुओं के चलते समय लग रहा है, जिस कारण 21 दिन का सामी और दिया जाये। वही जिला जज ने बुधवार 29 नवंबर को इसकी सुनवाई की तिथि रखी है।