
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने सरयू ट्रेन में महिला कांस्टेबल की लाश मिलने का स्वत: संज्ञान लिया है, मुख्य न्यायाधीश ने रविवार रात अपने आवास पर इस मामले की स्पेशल बेंच बनाकर जनहित याचिका दायर की और खुद सुनवाई की, साथ ही इस घटना पर नाराजगी जताई और राज्य सरकार के साथ रेलवे से जवाब तलब किया है, साथ ही सोमवार को सुनवाई के लिए हाजिर होने को कहा है।
दोपहर 12 बजे से होगी सुनवाई
रविवार देर रात जनहित याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ सोमवार दोपहर 12 बजे से करेगी। अदालत ने शासकीय अधिवक्ता से इस संबंध में जानकारी के साथ मौजूद रहने को कहा है, साथ ही अब तक क्या कार्रवाई की गई है, इसकी पूरी जानकारी को भी मांगा है। अदालत ने सुनवाई के दौरान जांच से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी को पेश होने का आदेश दिया है, जिसमें अधिकारी को अदालत में मौजूद होकर यह बताना होगा कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है।