
सोमवार को जस्टिस अरुण भंसाली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ग्रहण कर ली है, उन्हे प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य न्यायाधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता के साथ प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत अन्य न्यायाधीश व अधिवक्ता मौजूद रहे।
बता दे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने जोधपुर बेंच में अपनी वकालत शुरू की थी, वह नालसा और नेशनल कोर्ट मैनेजमेंट के सदस्य के दायित्व का भी निर्वहन कर चुके हैं। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इनकम टैक्स, रेलवे एचपीसीएसल, मित्तल एनर्जी लिमिटेड के अलावा कई नेशनल बैंकों और राजस्थान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के स्थायी अधिवक्ता भी रह चुके हैं।