
उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम) कोर्ट में सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के खेलमंत्री उदयनिधि स्टालिन और डी.एम.के राज्यसभा सांसद ए.राजा के खिलाफ हेट स्पीच मामले में याचिका दाखिल की गई। यह याचिका अधिवक्ता विनीत जिंदल ने दाखिल की, जिन्होने तमिलनाडू के खेल एवं युवा मंत्री उदयनिधि स्टालिन और राज्यसभा सांसद ए. राजा के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही दिल्ली और चेन्नई के पुलिस आयुक्त के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की भी मांग की गई है।
बता दे कि 2 सितम्बर को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में भाषण के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी। उदयनिधि स्टालिन ने कहा था, “जिस तरह मलेरिया और कोरोना को खत्म किया जाना जरूरी है, उसी तरह सनातन को भी।”
इस बयान के बाद मामला गरमाया और अधिवक्ता विनीत जिंदल ने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास की थी और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी, जिसके बाद अधिवक्ता विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।