22 नवंबर को मध्य प्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान होना है, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह 11 से 5 बजे तक सम्पन्न होगा और 1807 अधिवक्ता मतदान करेंगे। इसकी जानकारी इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के मीडिया प्रभारी व अधिवक्ता तनुज दीक्षित ने दी।
उन्होने अवगत कराते हुये बताया कि 21 नवम्बर से सभी मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय से मतदाता पर्ची वितरित की जाएगी। उन्होने बताया कि सोमवार को चुनाव तैयारियों को लेकर एक बैठक भी हुई। इसमें तीन और सदस्य मतदाता को मतदान की स्वीकृति दी गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी व निर्वाचन समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इस बार सिर्फ 1807 अधिवक्ताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्रसिंह बैस, मनीष सांखला व निशित विशर्ड बूथ के कामों की व्यवस्था को मूर्त रूप देंगे। इसी तरह एडवोकेट लोकेश मेहता, अजय मिश्रा, सुदर्शन जोशी व सहायक निर्वाचन अधिकारी सतानंद चौबे, विभोर खण्डेलवाल, अपूर्व जैन, आसिफ खान, अपूर्वा शुक्ला की मौजूदगी में निर्वाचन की विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाएगा। चुनाव वाले दिन बार एसोसिएशन द्वारा सभी मतदाता सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।