Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाईकोर्ट ने प्रयागराज अधिवक्ता संघ का चुनाव 13 अक्टूबर को कराने के...

हाईकोर्ट ने प्रयागराज अधिवक्ता संघ का चुनाव 13 अक्टूबर को कराने के दिये निर्देश, पहले 27 अक्टूबर को होना था चुनाव, पुलिस कमिश्नर को सहायता प्रदान करने के दिये निर्देश

spot_img

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने वकील अमित कुमार निगम की याचिका सुनवाई करते हुये जिला अधिवक्ता संघ की एल्डर्स कमेटी को संघ की कार्यकारिणी का चुनाव 13 अक्टूबर को कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने एल्डर्स कमेटी से किसी भी आकस्मिक स्थिति में स्थानीय पुलिस का सहयोग लेने को कहा है साथ ही पुलिस कमिश्नर को सभी जरूरी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये है। कोर्ट ने निष्पक्ष चुनाव के लिए निवर्तमान कार्यकारिणी को आवश्यक धनराशि सहित पूरा सहयोग एल्डर्स कमेटी को देने का निर्देश दिया है।

मतदान

निष्पक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग

इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकील अमित कुमार निगम ने याचिका दाखिल की थी। याचिका में साल 2023-24 के लिए जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी के चुनाव कराने के लिए आदेश देने और निष्पक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई थी, जिसकी खंडपीठ द्वारा सुनवाई की गई। इस दौरान एल्डर्स कमेटी की तरफ से वरिष्ठ वकील राकेश पांडे ने कहा कि एल्डर्स कमेटी ने मतदान की तारीख 13 अक्टूबर प्रस्तावित की है। उनका तर्क है कि सभी परिस्थितियों में उपनियमों के तहत निहित सिद्धांतों का पालन किया जाएगा। निवर्तमान कार्यकारिणी की ओर से वकील विक्रांत पांडे ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि चुनाव के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने सहित एल्डर्स कमेटी को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को एल्डर्स कमेटी का सहयोग करने के निर्देश

कोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा, “जिला अधिवक्ता संघ का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एल्डर्स कमेटी द्वारा सुनिश्चित किया जाए और निवर्तमान कार्यकारिणी सहित सभी संबंधित पक्ष इस प्रक्रिया में सहयोग करें। किसी भी आकस्मिक स्थिति में एल्डर्स कमेटी स्थानीय पुलिस से आवश्यक मदद मांग सकती है। कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए एल्डर्स कमेटी को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर को पेश करने और उस दिन चुनाव के परिणाम से अवगत कराने को कहा है। बात दे कि जिला अधिवक्ता संघ की 18 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में मतदान के लिए 27 अक्टूबर की तारीख घोषित की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में मतदान अब 14 दिन पहले होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments