
12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में शराब घोटाला के मामले में आरोपी बनाये गये दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, जो टल गई। बताया गया कि इस केस की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजीव खन्ना अन्य मामले की सुनवाई में व्यस्त थे।
मगर अभी तक यह नहीं बताया कि अब मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई कब होगी। बता दे कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पटपड़गंज सीट से विधायक है और वह 28 फरवरी से लगभग 8 माह से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दो विशेष अनुमति याचिका (आपराधिक) दाखिल की हैं।
याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत न देने के फैसले को चुनौती दी गई है। उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि सिसोदिया पर आरोप बेबुनियाद हैं और इससे साबित नहीं होता कि याचिकाकर्ता का इस धांधली से कोई संबंध है। दरअसल, सिसोदिया को आबकारी नीति केस में 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।