
21 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है, वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहेंगे, वह 22 नवंबर को शपथ लेंगे। केंद्र सरकार ने उनकी वरिष्ठता को देखते हुये यह निर्णय लिया है।
मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर मार्च 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाये गये थे, उनके कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले हुये है, कई मामलों का उनके द्वारा स्वयं संज्ञान लिया गया, वह 21 नवंबर को रिटायर हो जायेगे। इसीलिए इसको ध्यान में रखकर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, वह 22 नवंबर को शपथ लेंगे।
बता दे कि नए मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार अपर न्यायाधीश के रूप में 12 अप्रैल 2013 को नियुक्त हुये थे। उन्होंने स्थायी न्यायाधीश की शपथ 10 अप्रैल 2015 को ली। दो दिन बाद वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेने वाले हैं। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए सिफ़ारिश नहीं की है।