
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुये न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति विवेक सिंह की खंडपीठ ने सोमवार को राज्य सरकार व विपक्षियों से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है, साथ ही याचिका को पांच हफ्ते बाद सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिये है।
हाईकोर्ट में यह याचिका भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने दायर की।याचिका पर अधिवक्ता सौरभ तिवारी, अधिवक्ता आर्य सुमन पांडेय, सीबीआई की तरफ से अधिवक्ता संजय कुमार यादव व राज्य सरकार की तरफ से अपर शासकीय अधिवक्ता ने पक्ष रखा।
बता दे कि 26 मार्च 2023 को वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में संदिग्ध हालत में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव मिला था। आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने गायक समर सिंह पर खुदकुशी के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने समर सिंह व एक अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है और इस केस में अभी विवेचना जारी है। भोजपुरी अभिनेत्री की याची मां मधु दूबे ने याचिका दायर कर पुलिस विवेचना पर सवाल उठाये हैं और सीबीआई जांच की मांग की है।