जालौन में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव को जिला एवं सत्र न्यायालय जालौन का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उनका इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी की गई पदोन्नति के बाद तैनात किया गया है, उनके न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाए जाने के बाद अधिवक्ताओं में हर्ष है।
बता दे कि अभी तक रेनू यादव विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पद का कार्यभार अच्छे से संभाल रही थी। नई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेनू यादव मूल रूप से इटावा जनपद की रहने वाली हैं। उनकी पहली तैनाती गाजियाबाद में जुडिशल मजिस्ट्रेट के पद पर की गई थी, इसके बाद उन्हें जालौन के मुख्यालय उरई में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पद पर स्थानांतरण किया गया था, बीते दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट (उच्च न्यायालय) के निर्देश पर की गई पदोन्नति के बाद उन्हे जालौन के जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है, उनकी तैनाती के बाद जालौन के अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है।