
बुधवार 4 अक्टूबर को दिल्ली में हुये कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली से आम आदमी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया है। ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की रिमांड मांगी थी।
कोर्ट में ईडी ने कहा था कि हमें डिजिटल डेटा निकालना है, और संजय सिंह को दूसरे लोगों के साथ बैठाकर पूंछतांछ करनी है। जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने करीब दो घंटे तक रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा था।
मनीष सिसौदिया के मामले में 12 अक्टूबर को होगी सुनवाई
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा दायर की दो विशेष अनुमति याचिका (आपराधिक) पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अगली तारीख 12 अक्टूबर तय की। वही पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय से पूंछा, यदि सबूतों की कड़ी एक-दूसरे से नहीं जुड़ रही हैं, तो क्या आपकी दलीलें अनुमान पर आधारित हैं, जबकि यह सबूतों पर होनी चाहिये।
पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय से सवाल किया कि सरकारी गवाह बने कारोबारी दिनेश अरोड़ा के बयान के अलावा मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत कहां हैं? सिसोदिया को अगर पैसे मिले तो किसने दिया और यह उन तक कैसे पहुंचा? पैसे देने वाले बहुत सारे लोग हो सकते हैं। जरूरी नहीं कि यह शराब से जुड़ा हो। सबूत कहां हैं? जिसके बाद कोर्ट ने 12 अक्टूबर को जमानत पर सुनवाई करने की तारीख दी है।