यूपी के शाहजहांपुर में 7 साल पहले एक सितंबर 2016 को सोते समय लंदन में ट्रक चलाने वाले सुखजीत की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, यह हत्या उसकी NRI पत्नी रमनदीप कौर ने दुबई में रहने वाले पुरुष मित्र मिट्ठू सिंह के साथ मिलकर की थी, इस मामले में 7 साल तक चली सुनवाई के बाद पति की हत्या करने वाली एनआरआई महिला को अपर सत्र जिला फांसी की सजा सुनाई है, साथ ही महिला पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है। महिला के बॉयफ्रेंड को उम्रकैद की सजा के साथ 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
यह था मामला
यूपी के शाहजहांपुर के बंडा के बसंतापुर गांव के रहने वाले सुखजीत सिंह लंदन में ट्रक ड्राइवर थे। जिसकी घर में ही तीसरी मंजिल पर सोते समय 1 सितंबर 2016 को गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। NRI पत्नी रमनदीप कौर ने अज्ञात हमलावरों पर घर में घुसकर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में सच्चाई सामने आने पर रमनदीप और दुबई में रहने वाले उसके बॉयफ्रेंड मिट्ठू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
पूंछतांछ के दौरान मौत की सजा पाने वाली एनआरआई पत्नी रमनदीप कौर ने शाहजहां पुलिस को बताया था, मुझे पति सुखजीत सिंह की दाढ़ी पसंद नहीं थी और उसके साथ रहना भी नहीं चाहती थी, इसीलिए अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। हत्या की साजिश दुबई में रहकर रची थी, क्योंकि इंग्लैंड और दुबई के मुकाबले भारत की कानून व्यवस्था बेहद कमजोर है। इसलिये वह पति को अपने पुरुष मित्र के साथ भारत ले आई और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद से कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही थी, जिसका आज फैसला आया।
अपर जिला जज द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद परिवारवालों ने कहा, भारत के कानून ने उनके बेटे को न्याय दिलाया है। हम लोग कोर्ट से फांसी की सजा मांग कर रहे थे।