सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा 28 अगस्त सोमवार को अदालत का संचालन नहीं करेंगे, इसीलिए कोर्ट नंबर 8 (विशेष रूप से निर्देशित मामलों को छोड़कर) और कोर्ट नंबर 16 के समक्ष सूचीबद्ध केवल नये मामले अब कोर्ट नंबर 16 में न्यायमूर्ति पमिदिघंटम श्री नरसिम्हा और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की खंडपीठ द्वारा सुनवाई के लिए उठाए जाएंगे।
यह जानकारी सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाईट पर 26 अगस्त को एसडी/ सहायक रजिस्ट्रार (सूचीकरण) ने पत्र जारी करते हुये दी है। उन्होने बताया कि 28 अगस्त सोमवार को न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा अदालत का संचालन नहीं करेंगे। कोर्ट नंबर 8 और कोर्ट नंबर 16 के शेष मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी और इन मामलों में तारीखें जल्द ही अधिसूचित की जाएंगी।
आदेश पढे