Wednesday, July 30, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशहापुड़ की घटना को लेकर प्रदेश भर में अधिवक्ताओं की तीन दिवसीय...

हापुड़ की घटना को लेकर प्रदेश भर में अधिवक्ताओं की तीन दिवसीय हड़ताल शुरू, हापुड़ में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वकीलों के साथ दिया धरना, वकीलों की मांग, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट हो लागू

spot_img

यूपी के हापुड़ और गाजियाबाद की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी गई, पहले दिन प्रदेश भर के अलग अलग जनपदों ने अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट और कचहरी में पहुंचकर प्रदर्शन किया, साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी जनपदों के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर पांच मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है, वही वकीलों के हड़ताल को देखते हुए कलेक्ट्रेट में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। वही हापुड़ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वकीलों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया साथ ही आगामी सत्र में वकीलों के हित में मुद्दे उठाने की भी बात कही।

लखनऊ में प्रदर्शन करते अधिवक्ता

आज से तीन दिनों तक रहेगी हड़ताल

बता दे कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने हापुड़ और गाजियाबाद की घटना को लेकर सोमवार से पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय न्यायिक कार्य के बहिष्कार का ऐलान किया था, जिसको लेकर आज पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। जालौन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव और महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ता कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पहुंचे, इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया, इस दौरान अधिवक्ताओं के विरुद्ध प्रदर्शन को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने पहुंचे, मगर अधिवक्ता जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे, इस दौरान डीएम चांदनी सिंह ने अधिवक्ताओं के पांच सदस्यीय डेलिगेशन को अंदर बुलाया, जहां जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुये कहा कि हापुड़ में जो घटना घटी है, उसमें डीएम और एसपी के तबादला किये जाएं, साथ ही लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की जाये, साथ ही पुलिस ने जो झूठी कहानी बनाकर अधिवक्ता पर एफआईआर दर्ज की है, उसे स्पंज किया जाए और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर प्रदेश में लागू किया जाये, इसके अलावा लाठी चार्ज में घायल हुए अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाये। इन पांच मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है।

हापुड़ में अधिवक्ताओं के बीच आप सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह धरने में हुए शामिल

हापुड़ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह कचहरी में अधिवक्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं को समर्थन देते हुए कहा कि संसद का विशेष सत्र आने वाला है। अगर उससे पहले वह बहाल हो गये तो देश की संसद में हापुड़ में वकीलों पर हुए जुल्म का मामला उठायेगे। आप नेता संजय सिंह ने कहा की हापुड़ में शासन प्रशासन ने जुल्म और ज्यादती की सारे इंतिहा पार कर दी। वकीलों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। वकीलों की एक-एक मांग को सरकार को पूरा करना चाहिए। काले कोट से टकराने का काम मत कीजिये, वरना ये काला कोट पहनने वाले लोग सरकार का चेहरा काला कर देंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments